लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता गुट) के जिला अध्यक्ष महादेव प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक किसानों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाए। किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाए। हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर पूरे देश में वृद्धावस्था पेंशन को पांच हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए और इसे तत्काल लागू किया जाए। बजाज समूह सहित कई चीनी मिलों द्वारा पिछले सत्र का बकाया एवं चालू पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। बकाया भुगतान तुरंत दिलाया जाए। इसके अलावा गोला तहसील के ग्राम शेखवापुर मजरा...