शाहजहांपुर, मई 9 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जनपद के गन्ना किसानों की गन्ना फसल कैसे कीटों व अन्य प्रकोप जैसे पाइरिला पर्पुसिला से बचाव व सुरक्षित रखने को जिला कृषि रक्षा आफिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई। इसमें गन्ना में पाइरिला पर्पुसिला का प्रकोप से बचाव एवं प्रबंधन के लिए बताया गया है। बता दें कि पाइरिला पर्पुसिला कीट गन्ने के विनाशकारी कीटों में से एक है। भारत के अन्य प्रदेशों की तुलना में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में इसका प्रकोप अधिक रहता है। भारतीय चीनी उद्योग के लिए एक खतरा है और एक गंभीर कीट है, जोकि उचित प्रबंधन न होने पर गन्ने की उपज में 31.6 प्रतिशत तक कमी और चीनी की रिकवरी में भी 2-3 प्रतिशत तक की कमी का कारण बनता है। मादा पाइरिला दिन के समय पत्तियों की मध्य शिरा के साथ-साथ पीछे की सतह पर अंडे देती है। ...