शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- तिलहर की किसान सहकारी चीनी मिल का औचक निरीक्षण एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान मिल हाऊस, क्वार्ट्ज बॉडी, ब्वॉयलिंग हाउस, बॉयलर और लैब सहित डीएमआर का अवलोकन किया गया। निरीक्षण टीम ने मिल प्रबंधन को रिकवरी बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अरविंद कुमार ने यार्ड में गन्ना किसानों से साफ-सुथरा, ताजा और जड़-मिट्टी व अगोला रहित गन्ना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही किसानों को अपने वाहनों में पीछे लाल कपड़ा और रिफ्लेक्टर लगाने की अपील की गई। मिल प्रशासन को अलाव जलाने, शौचालय की सफाई, पेयजल व्यवस्था और किसान भवन में कंबल, रजाई व अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण का उद्देश्य उत्पादन सुधार के साथ किसानों और कर्मचारियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित कर...