अमरोहा, नवम्बर 28 -- रहरा। गुरुवार को भाकियू बीआर आंबेडकर की पंचायत क्षेत्र के गांव दौरारा में हुई। एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भारती ने कहा कि 05011 प्रजाति के गन्ने को त्रिवेणी शुगर मिल रिजेक्ट कर रहा है। जबकि पिछले वर्ष शुगर मिल चंदनपुर ने इसे अरली में खरीदा था। इस बार भी अन्य मिल 05011 प्रजाति लोकल 18 को 390 रुपये सामान्य में खरीद रही हैं फिर चंदनपुर मिल क्यों रिजेक्ट कर रहा है। बुधवार को चीनी मिल में धरना देने वाले किसानों को बाहरी बताने पर भी रोष व्यक्त किया। इस दौरान यशपाल सिंह, राजू, देवकरन, सूरजपाल, जफर खान, धर्मेंद्र कुमार, दीनदयाल, संजीव कुमार, कमल सिंह, चमन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...