रुद्रपुर, अक्टूबर 25 -- काशीपुर संवाददाता। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ग्राम कुंडेश्वरी में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को गन्ना बुवाई से संबंधित जानकारी दी गई। शुक्रवार को कुंडेश्वरी में गन्ना संस्थान के द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने नव घोषित सट्टा नीति के विषय में किसानों को बताया। कहा कि शरद कालीन गन्ना बुवाई का समय आ गया है। जिन गन्ना किसानों को शरद कालीन गन्ना की बुवाई करनी है। वह उत्तम बीज का चुनाव करें। प्रत्येक गन्ना कृषक अपने खेत का निरीक्षण करें और जो भी बीमारी के लक्षण उसमें पाए जाएं। उसका फोटो लेकर गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों को भेज दे। जहां फोन पर ही तत्काल सहायता उपलब्ध कर दी जाएगी। भूमि में 16 प्रकार के सूक्ष...