पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। मेले में कई विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए। वहां आए किसानों को कृषि विभाग और अन्य अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई। कॉलेज की ओर से भी छात्रों ने अपने मॉडल पेश कर लोगों को जागरुक किया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के निदेशक विवेक कुमार शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुधीर कुमार शर्मा, महाविद्यालय के अध्यक्ष खुशीराम भार्गव, महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष/जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर जितेन्द्र मिश्रा, महाविद्यालय के सचिव संजय श्रीवास्तव, एसबीआई के नितेश गुप्ता, महाविद्यालय के प्रबंधक नितिन दीक्षित, उपाध्यक्ष प्रबंध समिति प्रेम प्रकाश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारीचन्द्र मोहन विश...