लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। गन्ना विकास परिषद गुलरिया में तैनात गन्ना पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने भीरा थाने में तहरीर देकर एक किसान पर इंडेंट भरने के दौरान अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज न होने पर गन्ना पर्यवेक्षक संघ ने जिला गन्ना अधिकारी से मिलकर घटना बताई। यह भी कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी तो कार्यबहिष्कार किया जाएगा। इसका असर गन्ना सर्वे व खाद वितरण पर पड़ सकता है। गन्ना पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने दी गई तहरीर में बताया कि गन्ना समिति भीरा में खाद का इंडेंट भर रहे थे। कई किसान इंडेंट फार्म भरवाने को पहुंचे। इस बीच मनहरिया गांव के किसान रूपेन्द्र सिंह पहुंचे और अपना इंडेंट फार्म भरने को कहा। जब उनसे कहा गया कि क्रम से फार्म भरे जा रहे हैं तो चेयरमैन का चाचा बताकर अभद्रता की और उनके साथ मारपीट की गई। अजीत कुमार ने ...