अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। बाइक सवार लोगों ने गन्ना पर्यवेक्षक व उनके बेटे के साथ मारपीट की। कार में तोड़फोड़ कर दोनों को जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड स्थित आशियाना कॉलोनी में भूपाल सिंह का परिवार रहता है। वह बिजनौर जिले की चांदपुर सोसाइटी में गन्ना पर्यवेक्षक हैं। बीती 23 नवंबर की शाम भूपाल सिंह अपने बेटे निशांत राणा के साथ खरीदारी करने के लिए शहर के लकड़ा बाजार आए थे। करीब सात बजे दोनों कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि अतरासी तिराहे से गुजरते समय दो बाइक पर सवार पांच-छह युवकों ने उनकी कार को रोकते हुए बेवजह गाली-गलौज ...