अमरोहा, जून 19 -- डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि शासन स्तर से गन्ना विकास विभाग में कार्यरत सभी गन्ना पर्यवेक्षकों को सीयूजी सिम वितरित किए गए हैं। कार्य दिवस के दौरान इन सिमों को बंद नहीं किया जा सकता। यदि किसानों के बार-बार कॉल करने के बाद भी गन्ना पर्यवेक्षक फोन नहीं उठाते हैं, तो संबंधित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि नई व्यवस्था गन्ना किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान में प्रभावी साबित होगी। गन्ना पर्यवेक्षकों के सीयूजी मोबाइल नंबर पर किसी भी गन्ना संबंधी समस्या के लिए किसान संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...