शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के गन्ना किसानों को अब गन्ना आपूर्ति के लिए पर्ची केवल एसमएएस के रूप में उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर ही भेजी जाएगी। जानकारी जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने निर्देश दिएं। गन्ना अधिकारी के अनुसार इस वर्ष भी गन्ना पर्ची निर्गमन की पूरी प्रक्रिया स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल के माध्यम से की जा रही है,उन्हाेंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल नंबर सही और हमेशा चालू रखें। गन्ना विकास विभाग ने बताया है कि किसानों को एसएमएस गन्ना पर्ची समय पर प्राप्त हो सके, इसके लिए किसानों को अपने मोबाइल फोन हमेशा चालू रखने होंगे। मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखें, ताकि एसएमएस पर्ची आने में कोई बाधा न हो। जिन किसानों का मोबाइल नंबर गलत दर्ज है, वे अपने गन्ना पर्यवेक्षक या गन्ना समिति के माध्यम से उसे अपडे...