रुडकी, नवम्बर 7 -- लक्सर गन्ना परिषद के पूर्व अध्यक्ष समेत आठ लोगों के खिलाफ पड़ोसी के घर में घुसकर हमला करने के साथ ही पथराव व फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हफ्ते भर पहले लेंटर डालने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। इसमें एक पक्ष का मुकदमा पहले ही दर्ज हो चुका है। खेड़ी कलां लक्सर के राजेंद्र सिंह सहकारी गन्ना विकास परिषद लक्सर के अध्यक्ष रहे हैं। पिछले दिनों गांव में उनके परिवार के लोग नया मकान बनवा रहे थे। इसका लेंटर डालते समय पड़ोसी बृजपाल के परिवार से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों तरफ के लोग चोटिल हुए थे। इसमें एक पक्ष के संजय की तहरीर पर पुलिस ने बृजपाल, उसके भाई मुनेश कुमार, चरण सिंह समेत चाह लोगों पर पहले ही मुकदमा लिख लिया था। बाद में बृजपाल ने भी घटना की तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाय...