रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- किच्छा, संवाददाता। टैगोर नगर और तिलियापुर गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना उठान के लिए लेबर और वाहनों की व्यवस्था नहीं करने पर किच्छा शुगर कंपनी ने परिवहन ठेकेदार फर्म मै. जय शिव शक्ति इंटरप्राइजेज को तीन वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही फर्म की 80 हजार की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है। किच्छा शुगर कंपनी के अधिशासी निदेशक एपी वाजपेयी ने बताया कि 16 नवंबर को पेराई सत्र शुरू होने पर फर्म को दोनों क्रय केंद्रों में लेबर और वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। 19 नवंबर को फर्म को चेतावनी दी गई थी कि 12 घंटे के भीतर गन्ना उठान नहीं होने पर कार्यादेश निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बावजूद केंद्रों से गन्ना नहीं उठाया गया, जिससे किसानों में भारी रोष है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके गन्ने का उठान...