रिषिकेष, दिसम्बर 14 -- परिवहन विभाग ऋषिकेश एवं डोईवाला पुलिस ने सर्द मौसम में कोहरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें डोईवाला शुगर मिल परिसर में गन्ना परिवहन में लगे ट्रैक्टर व ट्रक चालकों को ओवरलोडिंग और लापरवाही न करने को जागरूक किया गया। रविवार को डोईवाला शुगर मिल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआरटीओ ऋषिकेश रश्मि पंत ने कहा कि कोहरे की स्थिति में ओवरलोड वाहन पर नियंत्रण कम हो जाता है। ब्रेकिंग दूरी बढ़ जाती है और वाहन के पलटने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि निर्धारित क्षमता से अधिक गन्ना लादना कानूनन अपराध है, जिससे न केवल चालक बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है। उन्होंने चालकों को कोहरे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और नियमों का पालन...