लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संरवाददाता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गन्ना पर्यवेक्षकों का 36 वर्षों से भी अधिक समय से पदोन्नति के लिए डीपीसी तक नहीं कराने पर रोष व्यक्त किया है। संगठन के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि गन्ना विभाग में कार्यरत गन्ना पर्यवेक्षकों की पदोन्नति गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर होनी है। विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कार्य करते 36 वर्ष व्यतीत हो गये, परन्तु इनकी अब तक एक भी पदोन्नति नहीं दी गई। महामंत्री ने बताया कि यह अत्यन्त खेद का विषय है कि मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को कई बार शासनादेश जारी कर निर्देश दिए जा चुके हैं कि राज्यकर्मियों की पदोन्नति तय समय पर की जाए परन्तु गन्ना विभाग द्वारा शासनादेशों की अनदेखी कर पदोन्नति की प्रक्रिया को अवरुद्ध कर दिया है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि के साथ...