बागपत, दिसम्बर 14 -- किसानों के गन्ने की तौल को पारदर्शी बनाने के निर्देश जारी किए गए है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग ने तकनीकी व्यवस्था की है। वेब्रिज या साफ्टपेयर में गड़बडी मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गन्ना आयुक्त की ओर से जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल प्रबंधन से स्पष्ट कहा गया है कि, घटतौली होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। गन्ना तौल यंत्रों में एनॉलाग इंडिकेटर के स्थान पर डिजिटल लोड सेल एवं इंडिकेटर का प्रयोग करना होगा। चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केन्द्रों की जांच गन्ना एवं चीनी तथा बांट-माप विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास बीना कुमारी की ओर से जारी निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 प्रारंभ हो चुका ह...