लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- पड़रिया तुला, संवाददाता। गन्ना तौल में ट्राली लगाने को लेकर रविवार को जमकर हंगामा हो गया। एक गुट ने गन्ना किसान को घेरकर पीटा। जब पिट रहे किसान के साथियों ने हमलावरों को दौड़ाया तो वे भागकर चीनी मिल के काटा रूम में घुस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया। गुलरिया चीनी मिल में मिल चलने के दूसरे दिन से ही हालत बेकाबू हैं। लखीमपुर-भीरा राजमार्ग पर चीनी मिल को गन्ना लाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। किसान जल्दी में गन्ना तुलवाने के चक्कर में लाइन में ट्रैक्टर ट्राली बेड़ा करके लगा रहे हैं, जिससे फिर किसानों में आपस में ही टकराव की स्थिति पैदा हो रही है। रविवार की दोपहर गुलरिया चीनी मिल के गन्ना गेट पर ट्राली लगाने चक्कर में फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गुजारा निवासी किसान कल्य...