पीलीभीत, नवम्बर 1 -- -अर्ली पर्ची पर साामान्य गन्ना तौलने पर सेंटर पर हुआ विवाद पूरनपुर, संवाददाता। सेंटरों के शुभांरभ के दिन ही गन्ना तौल को लेकर किसानों में विवाद हो गया। इससे तौल बंद हो गई। मिल कर्मियों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस के पहुंचने पर फिर से तौल शुरू हो सकी। तहसील क्षेत्र के गांव गढ़ा कला में गोला गोकर्णनाथ मिल का सेंटर लगता था। इस बार गढ़ा कलां का सेंटर गुलरिया चीनीमिल को आंवटित कर दिया गया। शनिवार को सेंटर का शुभांरभ हुआ। इस दौरान एक किसान अर्ली पर्ची पर सामान्य गन्ने से भरी टाली लेकर पहुंच गया। मिल कर्मियों ने सामान्य गन्ना खरीदने से मना कर दिया। इस पर किसान ने अपनी ट्राली सेंटर के कांटे पर खड़ी कर दी, इससे तौल बंद हो गई। इससे अन्य किसान नाराजगी हो गए। सामान्य गन्ना तौल को लेकर किसानों के दो पक्ष आमने सामने आ गए और ...