गोरखपुर, मई 17 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव में खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव के टोला केवटलिया के नन्दकिशोर का लड़का अभिषेक खेत की ओर शौच को गया था। गांव के रेहरवा टोला निवासी सूरज व भुआल बगल के खेत से गन्ना तोड़ रहे थे। अभिषेक ने गन्ना तोड़ने से मना किया तो वे दोनों उसे गाली देते हुए मारे पीटे। अभिषेक के माता-पिता बचाने पहुंचे तो उन्हें भी मारे पीटे। इसके बाद अभिषेक के परिवार के लोगों ने पहुंचकर राहुल व भुआल को पीट दिया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग पहुंच गये और जमकर लाठी-डंडे, ईंट व पत्थर चले। इसमें दोनों पक्षों के...