बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- तुलसीपुर, संवाददाता। गन्ने तोड़ने को लेकर बच्चों के विवाद में बड़ों में मारपीट हो गई। दो पक्षों में जमकर लाटी-डंडे चले। सिर पर गहरी चोट लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। कई आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेखुईनिया खुद निवासी साजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को गन्ना तोड़ने को लेकर पड़ोस के लोग उनके घर आ गए। बातचीत के दौरान हमला कर दिया। जिसमें उनके 45 वर्षीय भाई मदन पुत्र रामलाल पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी लाया ...