संभल, नवम्बर 21 -- संभल, संवाददाता। जिले में शुगर मिलों से गन्ना ढोने के लिए चलाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक सड़क सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकतर वाहनों के आगे, पीछे और साइड में रिफ्लेक्टर और सुरक्षा पेंट नहीं लगाए गए, जिसके चलते दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है।वाहनों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर एआरटीओ (प्रवर्तन) ने शुगर मिलों को नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है। निर्देश दिए गए हैं कि सभी गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप और पेंट तुरंत लगवाए जाएं, अन्यथा चालान और वाहन सीज़ करने की कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों के अनुसार पीछे लाल रंग का रिफ्लेक्टर/पेंट, साइड में पीला रिफ्लेक्टर/पेंट, आगे सफेद रंग का रिफ्लेक्टर/पेंट अनिवार्य रूप से करें। एआरटीओ का कहना है कि शुगर मिलें वाहनों ...