हरदोई, दिसम्बर 15 -- हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार में क्रिटिकल कोरीडोर पर प्रभावी कार्यवाही के संबंध में बैठक हुई। हादसे रोकने पर चर्चा हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि नियमित निरीक्षण के दौरान गन्ना ढोने में लगे ट्रक एवं ट्रैक्टरों के पीछे प्राथमिकता पर रिफलेक्टर लगवायें। उन्होने कहा कि एआरटीओ एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सभी चौराहों आदि पर नियमित चेकिंग करें। इसदौरान लोगों को जागरूक करें। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। बार-बार नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगायें। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं एवं जनहानि को रोकने के लिए आम नागरिक का जागरूक होना आवश्यक है। इसलिए सभी...