बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आरटीओ एवं जिला गन्ना अधिकारी के साथ बैठक की। एडीएम ने कोहरे में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना ढुलाई में उपयोग होने वाले सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टैप लगाये जाने के निर्देश दिये। एडीएम ने कहा कि गन्ना ढुलाई में उपयोग लाये जाने वाले वाहनों के ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की जाये। एडीएम ने चीनी मिल बिसौली से गत पेराई सत्र का शेष गन्ना मूल्य दिलाने के लिए कहा। पेराई सत्र 2025-26 के तहत जिले में सड़क सुरक्षा के संबंध में चीनी मिलों द्वारा गन्ने की ढुलाई में लगाये गये वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टैप लगाये जाने एवं गन्ना ढुलाई में लगे वाहनों के निर्धारित वजन से अधिक पर नियंत्रण की एडीएम ने समीक्षा की। डीसीओ ने एडीएम को बताया कि जिले में विभिन्न ...