हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। इस पेराई सत्र में गन्ना मूल्य में हुई बढ़ोतरी के साथ ही किसानों के लिए गन्ना ढुलाई भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इसके बाद अर्ली किस्म का गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य किस्म 390 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। हालांकि गन्ना मूल्य बढ़ने के साथ किसानों को परिवहन शुल्क में भी अतिरिक्त भार सहना पड़ रहा है। अब तक किसानों से अधिकतम आठ रुपये 65 पैसे प्रति क्विंटल भाड़ा लिया जाता था, जबकि नई दरों के अनुसार यह बढ़कर 12 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। गन्ना तौल केंद्रों पर किसानों से अतिरिक्त 3 रुपये 35 पैसे प्रति क्विंटल की वसूली शुरू भी हो गई है। परिवहन भाड़े में इस बढ़ोतरी से कई किसान चिंता व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि लागत बढ़न...