मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। गन्ना रेट बढ़ोतरी से जहां किसानों को राहत मिली है। वहीं गन्ना ढुलाई भाड़ा बढ़ोतरी से झटका भी लगा है। इसे लेकर किसानों में नाराजगी है। भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना ढुलाई भाड़ा वृद्धि के विरोध में 26 नवंबर को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। भाकियू का कहना है पहले गन्ना ढुलाई भाड़ा अधिकतम 9 रुपये प्रति कुंतल लिया जा रहा था, लेकिन अब तीन रुपये बढ़ाकर 12 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। शुगर इंडस्ट्री किसानों से मिल गेट के अलावा गांवों में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करके गन्ना खरीद करती है। इसके बाद क्रय केंद्रों से गन्ना ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलों की मदद से शुगर मिल लाया जाता है। इसके लिए सरकार गन्ना ढुलाई भाड़ा तय करती है जो गन्ना किसानों से वसूला जाता है। इस साल सरकार ने गन्ना ढुलाई भाड़ा 45 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़...