बस्ती, नवम्बर 24 -- हर्रैया। बभनान चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना ढुलाई दरों में दस प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इससे गन्ना किसानों को बड़ा झटका लगा है। यह किराया किसानों से वसूला जाता है। भारतीय किसान यूनियन ने इस बढ़ोत्तरी पर कड़ी नराजगी जताई है। भाकियू ने कहा कि ट्रांसपोर्ट दरों को घटाया नहीं गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। भाकियू तहसील उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश दुबे ने बताया कि सरकार का 30 रुपये प्रति कुंतल गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी केवल दिखावा है। गन्ना दाम बढ़ते ही चीनी मिल ने 10 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट खर्चा बढ़ोत्तरी कर किसानों के ऊपर थोप दिया। इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। पहले गन्ना क्रय केंद्र पर दस रुपये प्रति कुंतल टांसपोर्ट खर्चा लगता था, लेकिन इस बढ़ाकर 13 रुपया प्रति कुंतल कर दिया गया है। इसे ...