संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गन्ना खरीद शुरू हो गई है। गन्ना मूल्य निर्धारण के साथ साथ गन्ना ढुलाई की दर भी तय कर दी गई है। गन्ना ढुलाई की दर 60 पैसा प्रति किमी प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है। दूरी चाहे जितनी भी अधिक होगी, लेकिन 12 रुपया प्रति कुंटल से अधिक कटौती नहीं की जाएगी। यह आदेश अपर मुख्य सचिव बीना कुमारी के स्तर से जारी किया गया है। इसकी पुष्टि सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव भगवत शरण दीक्षित ने की है। शासन से अगैती गन्ना का मूल्य 400 रुपया प्रति कुंटल की दर से तय किया गया है। सामान्य प्रजाति का 390 रुपया प्रति कुंटल और रिजेक्टेड वैराइटी की दर भी 355 रुपया प्रति कुंटल की दर से निर्धारित किया गया है। वर्तमान पेराई सत्र के लिए वाह्य क्रय केंद्रों से गन्ना का परिवहन मिल गेट से कराए जान...