सहारनपुर, नवम्बर 22 -- गन्ना ढुलाई किराए में तीन रुपये प्रति कुंतल बढाए जाने का विरोध करते हुए किसानों ने नसरुल्लागढ़ गन्ना क्रय केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर गन्ना तुलवाई बंद करा दी है। सूचना पर बिडवी चीनी मिल के जीएम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया। परंतु किसानों ने बढाए किराए को वापिस लेने तक तोल बंद रखने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल बढाए जाने के साथ ही क्रय केंद्रों से गन्ना ढुलाई में 60 पैसे प्रति किलोमीटर व अधिकतम 12 रुपये प्रति कुंतल किराया बढ़ा दिया है। पिछले वर्ष यह नौ रुपये प्रति कुंतल था। यानि किराए में तीन रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ोतरी हुई है। इसी का किसान विरोध कर रहे हैं। गन्ना क्रय केंद्र नसरुल्लागढ़ पर धरना दे रहे किसान अमित, देवेंद्र सिंह, प्रीतम, संदीप आदि का कहना है कि जब तक बढाय...