बागपत, दिसम्बर 28 -- चीनी मिलों द्वारा गन्ना ट्रांसपोर्ट का भाड़ा बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को गांव रंछाड़ में किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ोतरी को किसान विरोधी कदम बताया। तीन दिन गन्ना तौल बंद रखने का ऐलान किया। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि पहले से ही गन्ना किसानों को लागत के मुकाबले पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऊपर से ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ाकर किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। इससे किसानों की स्थिति और कमजोर होगी। किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया गया, तो विरोध के तौर पर एक जनवरी से तीन जनवरी तक गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल पूरी तरह बंद रखी जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गई, तो...