पीलीभीत, जनवरी 17 -- बीसलपुर। खेत पर गन्ने की छिलाई कर रही किसान की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव खरदाई निवासी हरीराम पुत्र त्रमल लाल 60 सुबह अपने खेत पर गन्ने की छिलाई करने गए थे। तभी उन्हें घबराहट हुई और अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। डाक्टरों के अनुसार किसान की हार्टअटैक से मौत होने की बात की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...