शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- खुटार। खुटार क्षेत्र में गन्ना छिलाई के दौरान तेंदुआ दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर से कांबिंग कराई, लेकिन तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। एहतियातन गन्ना छिलाई का काम फिलहाल बंद करा दिया गया है। बरगदिया गांव में रविवार को सुरेंद्र के खेत में गन्ना छिलाई का कार्य चल रहा था। सुबह करीब आठ बजे गन्ना छील रहे मजदूरों गुड्डू, सर्वेश, पुतान सिंह, ध्रुव और सुरेश को खेत के भीतर आहट सुनाई दी। शोर मचाने पर तेंदुआ गन्ने से निकलकर पास के दूसरे खेत की ओर चला गया। तेंदुआ सामने आते ही मजदूरों के होश उड़ गए और वे इधर-उधर भागकर जान बचाने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव के साथ वन दरोगा रोहित पाण्डेय, संदीप कुम...