शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- खुटार। खुटार क्षेत्र में सोमवार सुबह गन्ना छिलाई के दौरान खेत से अचानक बाघ निकल आने से अफरा-तफरी मच गई। गन्ना छील रहे मजदूर किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग कर पगचिह्न ट्रेस किए, लेकिन बाघ की लोकेशन का पता नहीं चल सका। नरौठा देवीदास गांव निवासी मोहम्मद उमर के खेत में सुबह करीब आठ बजे गन्ना छिलाई का काम चल रहा था। खेत में रमेश वर्मा, रतिराम, अंकित, रमेश चंद्र, सुनील, सतेंद्र, रामबहादुर, महेश, गुड्डू, रामभजन सहित कई लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान गन्ने के बीच से अचानक बाघ निकल आया। बाघ को देखते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई और सभी लोग खेत से बाहर की ओर भागे। सूचना मिलने पर वन दरोगा रोहित पांडेय, संदीप कुमार और दाताराम मौके पर पहुंचे। कांबिंग के दौरान वंदे हसन की सरसों के खेत...