मेरठ, नवम्बर 20 -- मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने सभी जिला गन्ना अधिकारियों को गन्ना घटतौली पकड़ने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को पांडव नगर स्थित गन्ना भवन में मासिक मंडलीय गन्ना समीक्षा बैठक कर रहे थे। राजीव राय ने कहा कि पेराई सत्र 2025-26 के अंतर्गत शरदकालीन गन्ना बुवाई लक्ष्यों की प्रगति, मिल संचालन एवं क्रय केंद्रों की स्थापना की समीक्षा की। राय ने गन्ना घटतौली पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निरंतर निगरानी के आदेश दिए। उन्होंने गन्ना परिवहन में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के साथ बोगी और ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर, ब्रेक/टेल लाइट एवं सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए। राय नेØ ड्रिप इरिगेशन, आरकेवीवाई, एनआरएलएम, तौल लिपिक स्थानांतरण, चीनी मिल यार्ड में किसानों के लिए सुविधाएं, ऑडिट आपत्ति आदि...