सहारनपुर, जनवरी 8 -- मवीकलां गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली के आरोपों को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि तौल में 6 प्रतिशत तक घटतौली की जा रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। उधर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच में कांटा खराब मिला है जिस पर तत्काल तौल बंद करा दिया गया है। सही होने पर तौल शुरू कराया जाएगा। मामला बिड़वी चीनी मिल के मवीकलां सेंटर का है जहां गुरुवार को सांवलपुर नवादा आदि गांवों के किसानों ने घटतौली के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। किसानों विवेक दहिया, जितेंद्र, उपेन्द्र आदि ने बताया कि सेंटर पर 6 प्रतिशत तक घटतौली की जा रही है। धर्मकांटे पर तौल में मामला खुला तो किसानों ने आपत्ति जताई। जिस पर जांच को पहुंचे गन्ना विकास निरीक्षक डॉ सचिन एवं खांडसारी निरीक्षक विजय मिश्रा द्वारा का...