महाराजगंज, मई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आईपीएल शुगर मिल सिसवा परिक्षेत्र के बसुली स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर पीएम-प्रणाम किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गन्ना के पौधों में लगने वाले कीटों और उनसे बचाव पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता प्रगतिशील किसान जितेन्द्र बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम में आईपीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक (फर्टिलाइजर) महेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि मानसून से पूर्व होने वाली बारिश गन्ना किसानों के लिए लाभप्रद है, वहीं इसके साथ कीटों के लगने की आशंका भी बढ़ जाती है। इसलिए किसान अपने गन्ने के खेत की निगरानी करते रहें और जैसे ही कोई रोग नजर आता है तो गन्ना समिति या मिल में सम्पर्क करके इससे संबंधित कीटनाशक लेकर उसका छिड़काव करा दें। विभागाध्यक्ष गन्ना धीरज सिंह ने उपज बढ़ाने के लिए किसानों को टिप्स दिया। इस मौके पर...