देहरादून, दिसम्बर 6 -- रुड़की। क्षेत्र के किसानों ने इस बार गन्ना और गेहूं की मिश्रित खेती का रुख किया है। हाल ही में बोई गई फसल खेतों में तेजी से बढ़ रही है। जिससे किसानों में उत्साह है। गन्ने की पंक्तियों के बीच गेहूं बोने से भूमि की नमी सुरक्षित रहती है और लागत भी कम आती है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह मॉडल किसानों को दोहरा लाभ दे सकता है। किसान बेहतर पैदावार की उम्मीद लगाएं हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...