बलरामपुर, अगस्त 17 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगलवर्ती भरपुर चेतिया गांव के पास गन्ना खेत में एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच कर रही है। ग्राम पंचायत लंबीकोहल के मजरा भरपुर चेतिया निवासी बुद्धू ने बताया कि उनके 80 वर्षीय पिता बच्चाराम 12 अगस्त की शाम घास काटने गए थे। देर रात तक उनके घर न लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद थाना हर्रैया में पिता के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। शनिवार रात गांव के दक्षिण स्कूल के पास गन्ना खेत में एक वृद्ध का शव पड़े होने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर शव की पहचान पिता बच्चराम के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्...