शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- जनपद में पांचों चीनी मिलों द्वारा लगातार गन्ना खरीद कर चीनी उत्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद की निगोही चीनी मिल द्वारा 76.26 लाख कुंतल गन्ना खरीदा जा चुका है। मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा 45.61 लाख कुंतल गन्ना खरीदा जा चुका है। रोजा द्वारा 41.07 लाख कुंतल और सहकारी चीनी मिल तिलहर द्वारा 16.41 लाख कुंतल, पुवायां चीनी मिल ने 15.77 लाख कुंतल गन्ना अभी तक खरीद लिया है। जनपद में चीनी उत्पादन में निगोही चीनी मिल द्वारा 7.41 लाख कुंतल चीनी उत्पादन किया गया है। मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा 3.85 लाख कुंतल, रोजा चीनी मिल द्वारा 3.95 लाख कुंतल, तिलहर मिल द्वारा 1.47 लाख कुंतल, पुवायां चीनी मिल द्वारा 1.41 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है। गन्ना भुगतान अब तक निगोही चीनी मिल द्वारा 270.06 करोड़ रुपए, मकसूदापुर मिल ने 3.5...