बहराइच, सितम्बर 11 -- नानपारा। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनीमिल नानपारा में गुरुवार को सामान्य निकाय की बैठक अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना क्षेत्र के आवंटन और आपूर्ति पर चर्चा हुई। चीनी मिल प्रबंध समिति ने छह केंद्रों को वापस चीनी मिल नानपारा में शामिल किए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रधान प्रबन्धक ज्योति मौर्या, जिला गन्ना अधिकारी आंनद कुमार, ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी मनोज कुमार, उपाध्यक्ष वीर चंद आदि मौजूद रहे। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...