अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ हो चुका है और प्रतिदिन लगभग 2.10 लाख कुंतल गन्ना खरीद हो रही है। जिसके चलते डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर गन्ना ढुलाई वाहनों पर लाल कपड़ा व रिफ्लेक्टर एवं पिछले वर्ष की तरह किसी भी प्रकार की घटतौली, अनियमित तौल, गलत पर्ची जारी करने या किसानों के शोषण की शिकायत न मिले इसके लिए बड़ा निर्णय लेते हुए विशेष निरीक्षण टीमें गठित कर दी हैं। अनियमितता मिलने पर सख्त विधिक कार्रवाई यदि निरीक्षण के समय तौल मशीन या पर्ची व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आती है, तो टीम तत्काल जिलाधिकारी को सूचित करेगी। साथ ही निरीक्षण की मूल प्रतिवेदन प्रति गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक...