पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। गन्ना क्रय केंद्र में बदलाव किए जाने की मांग को लेकर अमरिया क्षेत्र के गांव ढकिया बदलू के किसान गन्ना भवन पहुंचे और डीसीओ के नाम संबोधित ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील क्षेत्र के गांव ढकिया बदलू का गन्ना क्रय केंद्र रम्पुरा मिश्र ए पर स्थित है। पहले गांव गन्ना क्रय केंद्र रम्पुरा मिश्र बी पर था, जो किसी कारण से रम्पुरा मिश्र ए पर कर दिया गया। इससे गन्ना आपूर्ति करने में किसानों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गन्ना किसानों ने मांग की है कि गांव का क्रय केंद्र रम्पुरा मिश्र बी पर कर दिया जाए, जिससे गन्ने की सप्लाई एलएच चीनी मिल पीलीभीत को आसानी से की जा सकेगी। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान अनवरी बेगम, सईदुररहमान, रूपलाल, डॉ.मोहम्मद यासीन, ताराचंद्र, मोहम्मद आमिर...