अमरोहा, सितम्बर 9 -- हसनपुर, संवाददाता। नौगावां सादात के गांव मुनव्वरपुर के किसानों ने सोमवार को तहसील दिवस कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर कहा कि वह किसी भी सूरत में मंडी धनौरा की शुगर मिल को गन्ना नहीं देना चाहते। आरोप लगाया कि चीनी मिल ने अभी तक पुराना गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है फिर ऐसे में गन्ना क्यों दें। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव में वेव शुगर मिल मंडी धनौरा का गन्ना क्रय केंद्र है। आरोप लगाया कि चीनी मिल द्वारा समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जाता, जिसके कारण किसानों को आर्थिक परेशानियां होती है। गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली करने का भी आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि चीनी मिल बंद होने के बाद भी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया है। करीब एक साल से क्षेत्र के किसान बिंदल शुगर मिल चांगीपुर का गन्ना क्रय केंद्र लाने का प्रया...