गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- मोदीनगर,संवाददाता। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव फजलगढ़ स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गुरुवार रात को बदमाश ने धावा बोलकर कांटा सहित अन्य सामान ले गए। बदमाश चौकीदार को टयूबवेल में बंद करके फरार हो गए। गांव फजलगढ़ में मोदी शुगर मिल व सिभावली शुगर मिल का गन्ना क्रय केन्द्र एक ही परिसर में स्थित है। केन्द्र पर गांव फजलगढ़ निवासी जसवीर व उनके पुत्र राजू चौकीदार के पद पर तैनात है। मोदी शुगर मिल के गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार की तरफ से थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, गुरुवार को जसवीर किसी कार्य के चलते केंद्र पर नहीं सोया था। जबकि उसका पुत्र राजू केंद्र पर बने कमरे में सोया हुआ था। रात में बदमाश केंद्र पर आए और दोनों तोल केंद्र से कांटा, लोहे की प्लेट सहित अन्य सामान ट्रक में भरकर ले गए। शुक्रवार सुबह जाग होने पर राजू ने अपने कमरे क...