पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पूरनपुर। गन्ना क्रय केंद्र पर पिता पुत्रों ने दलित युवक के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। विरोध पर दलित युवक सहित दो लोगों की पिटाई लगा दी। इस पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने पिता- पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बहादुरपुर का रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र राजू कुर्रेया में गन्ना क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना बिक्री करने गए। इस दौरान वहां मौजूद शेर सिंह उनके पुत्र प्रमोद और कपिल भी मौजूद थे। गन्ना तुलाने को लेकर शेर सिंह और उनके पुत्र धर्मेंद्र के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों मारपीट करने लगे। इस दौरान केंद्र पर मौजूद दीपक पुत्र रामेश्वर से भी उनकी कहासुनी हो गई। इस पर शेर सिं...