सुल्तानपुर, दिसम्बर 4 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। गन्ना किसानों से की जा रही अवैध कटौती की शिकायत पर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को पारसपट्टी गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड मिझौड़ा स्थित अकबरपुर यूनिट से संबद्ध इस क्रय केंद्र पर किसानों से प्रति ट्राली एक कुंतल अवैध कटौती किए जाने की शिकायत लंबे समय से उठ रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मोतिगरपुर, दोस्तपुर मार्ग स्थित डींगुरपुर बनकेगाँव क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। उघड़पुर भटपुरा के किसान रामबोध शर्मा, जयप्रकाश सिंह, रामचेत, उदयपुर सकरवारी के छोटे कुंवर सिंह तथा मोतिगरपुर के राम शिरोमणि पाण्डेय और विक्रमाजीत पांडेय सहि...