बिजनौर, जनवरी 30 -- गुरूवार क्षेत्र के गांव रायपुर बेमिसाल के किसानों ने गांव में गन्ना क्रय केंद्र लगाने की मांग को लेकर दोपहर दो बजे बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान किसानों ने उधर से बरकतपुर चीनी मिल जाने वाले गन्ने के वाहन को रोक दिया, जबकि आम जनता का आवागमन जारी रहा। गन्ने से भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रेलर की सड़क मार्ग पर एक ओर कतार लग गयी। विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल के गांव रायपुर बेरिसाल के किसान गांव मे उत्तम शुगर मील बरकतपुर का क्रय केन्द्र लगवाने के लिए तीन साल से कागजी कार्रवाई पूरी करते हुये प्रयास कर रहे हैं। गन्ना विभाग से लगभग सभी अधिकारियों से सहमति भी बन चुकी है, लेकिन बरकातपुर मील अपनी हठधर्मिता के चलते कानूनी दावपेंच में किसानो को बरगला देता हे 15 दिन पूर्व चंदक रेलवे फाटक से 150 मीटर नांगल रोड पर रायपुर...