हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। गन्ना की खरीद शुरू होते जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बीते वर्ष क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायतें बड़े पैमाने पर आई थीं। वहीं, कई क्रय केंद्रों पर किसानों से धन वसूली के मामले भी सामने आए थे। इनकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला गन्ना विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गन्ना की परची किसानों को सीधे मिलेगी। सूचना देने के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस भी पहुंचेगा। जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि गन्ना परची जारी करने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। गन्ना फसल के सर्वे के दौरान किसानो का पंजीकरण किया गया। इसमें मोबाइल नंबर दर्ज है। इसी मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुचेगा। किसानों से अपील की गई है कि जो मोबाइल पंजीकृत है उसके मैसेज बाक्स को खाली रखें। ताकि पर्ची का मैसेज उन्हें समय से देखने को मिल जाए। गन्ना किस...