कुशीनगर, फरवरी 21 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों पर अभी भी किसान परेशान हैं। उन्हें न तो बैठने की जगह मिल रही है और न ही पेयजल की सुविधा। गन्ना तौल के लिए किसानों को घंटों क्रय केंद्र पर खड़ा रहना पड़ रहा है। अभी भी क्रय केंद्रों पर ट्रकों की कमी बनी हुई है, जिसके कारण गन्ना तौल में विलंब हो रहा है। वहीं, किसानों को समय से पर्ची भी नहीं मिल रही है। रामकोला पंजाब चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र बकनहा पर गुरुवार गन्ना किसान पांच दिनों से केंद्र पर लगे जाम के कारण परेशान है। किसानों ने समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। किसान गन्ना को बेचने के लिए परेशान हैं। चालू पेराई सत्र में किसानों के पास पर्ची की जगह मैसेज भेजा जा रहा है। उसी आधार पर गन्ने की तौल ह...