देहरादून, नवम्बर 4 -- रुड़की। गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन पर क्रय केंद्रों पर मनमानी शुल्क वसूली का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। किसानों का कहना है कि जो किसान सीधे मिल में गन्ना नहीं पहुंचा पाते, उनके लिए गांवों में क्रय केंद्र बनाए जाते हैं, लेकिन इन केंद्रों पर प्रत्येक किसान से करीब 10 रुपए प्रति क्विंटल किराया वसूला जा रहा है। किसानों का कहना है कि यह शुल्क दूरी के आधार पर तय होना चाहिए, क्योंकि कुछ किसान सिर्फ 5 किलोमीटर दूर से गन्ना भेजते हैं, जबकि कुछ क्रय केंद्र 20 किलोमीटर दूर है। बावजूद इसके सभी पर एक समान किराया लगाना अनुचित है। किसानों ने मिल प्रशासन से दूरी के आधार पर शुल्क निर्धारण की मांग की है। उत्तराखंड किसान मोर्चा इस संबंधन में मंगलवार को एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...