कुशीनगर, नवम्बर 23 -- किसान दिवस की बैठक में किसानों की तरफ से उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने सभी संबंधित चीनी मिलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। गन्ना क्रय केंद्रों पर डिजिटल डिस्प्ले अनिवार्य कर दिया है और तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता के निर्देश दिए हैं। 19 तारीख को किसान दिवस की बैठक में किसानों ने मांग की थी कि बाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर स्थापित कम्प्यूटरीकृत/इलेक्ट्रॉनिक तौल केंद्रों पर डिजिटल डिस्प्ले इस प्रकार लगाया जाए कि तौल कराने वाले कृषकों को तौल की पूरी प्रक्रिया तत्काल, स्पष्ट एवं पारदर्शी रूप से दिखाई दे। उसी क्रम में जिलाधिकारी ने सभी अध्यासी/प्रधान प्रबंधक चीनी मिल कुशीनगर, चीनी मिल पिपराइच जनपद गोरखपुर और चीनी मिल गड़ौरा जनपद महराजगंज को निर्देशित किया है कि...