अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद मंडल को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि गन्ना तौल शुद्ध होनी चाहिए। आरोप लगाया कि क्रय केंद्रों पर सत्र शुरुआत से ही दो प्रतिशत अतिरिक्त गन्ना अवैध रूप में लिया जाता है। गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन में कराने व तय मियाद भुगतान नहीं होने पर 15 प्रतिशत ब्याज समेत भुगतान कराने की मांग की। इस दौरान राहुल यादव, सुरेश यादव, पंकज विश्नोई, राजेंद्र पाल, राजवीर गुर्जर, आफताब चौधरी, धर्मवीर सिंह, हरि सिंह सैनी, राकेश, सुखबीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...